कान्यकुब्ज सभा के दीपावली प्रीति सम्मेलन में प्रतिभावान छात्र – छात्राओं का सम्मान

कोलकाता । कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा, शाकुन्तल महिला कान्यकुब्ज समिति एवं कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के दीपावली प्रीति सम्मेलन में समारोह अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीकान्त तिवारी, महिला समिति की संरक्षक शकुन्तला तिवारी, अध्यक्ष प्रभा वाजपेयी, सचिव पूनम दीक्षित, मुख्य अतिथि इंदौर कान्यकुब्ज समाज से आमंत्रित सन्नी बाजपेई, समाजसेवी विनय दुबे, डॉ. अतुल बाजपेई एवम् अतिथियों ने कहा प्रीति मिलन समारोह से समाज में बंधुत्व सद्भावना कायम रहती है ।

कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित ने बताया समाज के प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने अकादमिक डिग्री अर्जित की है, सोनम शुक्ला डॉ. प्रीतीश दीक्षित, अवंतिका बाजपेई, आत्म प्रकाश मिश्रा, डॉ. सुमित्रा मिश्रा, प्रतीक त्रिपाठी, शिवांगी मिश्रा, जया पाण्डेय, स्नेहा दुबे, प्रोफेसर प्राची शुक्ला, पीयूष शुक्ला, आयुष तिवारी को उच्च शिक्षा में सफलता के लिये सम्मानित किया गया । माध्यमिक एवम् उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक से सफलता के लिये श्री श्री द्विवेदी, साक्षी बाजपेई, दिवाकर बाजपेई, शुभलक्ष्मी मिश्रा, आशी पाण्डेय, शिवम त्रिपाठी, श्रुति अवस्थी, सार्थक शुक्ला, स्वस्ति तिवारी, श्रेया पाण्डेय, आदृत तिवारी, सौम्य दीक्षित को सम्मानित कर सभी अतिथियों ने शुभकामना दी । कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से भाव विभोर किया । संयोजक दयाशंकर मिश्रा, शशिकांत मिश्र, शशि बाजपेई, शकुन पांडेय, वीरेन्द्र त्रिवेदी ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?