
कोलकाता : श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री श्याम मंदिर, चंडीतल्ला में इस वर्ष भी भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा हिंदुस्तान पार्क, न्यू अलीपुर से प्रारंभ होकर कीर्तन व भक्तिगीतों के साथ चंडीतल्ला स्थित श्री श्री श्याम मंदिर पहुंची, जहां पूर्णाहुति के साथ इसका समापन हुआ। लगभग 700 से अधिक भक्तों ने निशान यात्रा में भाग लेकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। श्रद्धालु श्याम नाम के जयकारों के बीच नाचते-गाते यात्रा में शामिल हुए। चंडी मंदिर उन्नयन परिषद के सभापति तरक सिंह की अध्यक्षता में पूरा आयोजन संपन्न हुआ। मंदिर सचिव अमित सिंह, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी एवं सौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा से लेकर व्यवस्थापन तक में सक्रिय भूमिका निभाई। भक्ति, अनुशासन और उत्साह के अद्भुत संगम ने इस निशान यात्रा को यादगार बना दिया।
