
रानीगंज। पिंजरापोल सोसाइटी रानीगंज शाखा की ओर से आयोजित 74वें वार्षिक मेले का शुभारंभ आज बड़े धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर सुबह गौशाला परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, नगरवासी और गौभक्तों ने गोवंशों के साथ भाग लिया। “गौ माता की जय” के जयकारों से पूरा रानीगंज शहर गूंज उठा।
शोभायात्रा एमसी रोड, बड़ा बाजार, थाना रोड और पीएम मल्लिया रोड होते हुए पुनः गौशाला पहुंची। इस दौरान इस्कॉन की ओर से प्रस्तुत भावनात्मक नाटक और भजन-कीर्तन, तथा श्याम बल मंडल एवं रानी सती सत्संग समिति की झांकी और महिलाओं की कीर्तन मंडली ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
डिजिटल स्मारिका का विमोचन
इसी क्रम में गौशाला समिति की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वर्ष 2024-25 की डिजिटल स्मारिका (बुलेटिन) का विमोचन किया गया। गौशाला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान समिति के अध्यक्ष ललित खैतान ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक तकनीक को अपनाने के उद्देश्य से इस बार स्मारिका को डिजिटल रूप में जारी किया गया है।
इस अवसर पर महासचिव राकेश तोदी, कार्यकारी सभापति दीपक कालोटिया, कोषाध्यक्ष श्रवण कानोडिया, तथा मेला समिति के संयोजक विकास सतनालिका, रितेश खैतान और सुमित क्याल ने सामूहिक रूप से डिजिटल स्मारिका का विमोचन किया।
गौशाला परिसर में मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन से रानीगंज में श्रद्धा और उत्सव का वातावरण व्याप्त रहा।
