
रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के बाँशड़ा इलाके में स्थित एक ढाबे पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक बड़े जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने 10 लाख 3 हजार 100 रुपये नकद, 10 सेट ताश के पत्ते और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानीगंज थाने की पीसी पार्टी से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विकास दत्त के नेतृत्व में देर रात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस की अचानक कार्रवाई से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्गापुर रियल टाउनशिप निवासी बाबिन, मंगलपुर निवासी सुरजीत साना, एनएसबी रोड निवासी वीरेंद्र कुमार बजाज उर्फ वीरेंद्र, जमुरिया बाजार निवासी काली प्रसाद जायसवाल, रानीगंज निवासी सुपर सिंह उर्फ पाली, और दुर्गापुर एबीएल टाउनशिप निवासी गोवर्धन रेड्डी के रूप में हुई है। बुधवार को सभी आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध जुआ कारोबार के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
