
आसनसोल:भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सहित देश के 12 राज्यों में एसआइआर लागू करने की घोषणा की है।बुधवार को डीएम के कार्यालय में आयोग की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी, जिसमें एसआइआर को लेकर चर्चा हुई.।तृणमूल के साथ-साथ माकपा,भाजपा व कांग्रेस ने भी डीएम और चुनाव अधिकारी एस पोन्नाबालम से कई सवाल किये।पार्टी नेताओं ने डीएम से पूछा कि कौन बांग्लादेशी या भारतीय है।।यह आपको कैसे पता चला? आप किस हक से यह कह रहे हैं? वहीं, माकपा के नेताओं ने कहा कि किस सेक्शन के तहत आयोग किसी को यहां का नागरिक नहीं मान रही है।माकपा नेता से साफ तौर पर कहा कि कौन देश का नागरिक है और कौन नहीं, यह तय करने का अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं है।उन्होंने सवाल उठाया कि आयोग किस सेक्शन के तहत यह जानकारी दे रहा है कि कौन नागरिक है और कौन नहीं? दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने सर्वदलीय बैठक के दौरान सवाल उठाया कि आयोग को कैसे पता चला कि कौन बांग्लादेशी है और कौन भारतीय सडीएम ने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी.।साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी रोशनी डाली कि पूरे एसआइआर प्रक्रिया में बीएलओ का क्या रोल होगा.।इसके अलावा, सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से कई सवाल उठाये गये।राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने पूछा कि एसआइआर प्रक्रिया में आधार की क्या भूमिका होगी और और आधार कार्ड क्यों स्वीकार नहीं किया जा रहे है।हालांकि, डीएम ने इस बारे में राजनीतिक नेताओं को पूरी जानकारी दी। को डीएम कार्यालय में हुई इस बैठक में डीएम ने जानकारी दी।
