
रानीगंज/ रानीगंज गौशाला की वार्षिक स्मारिका-2025 का विमोचन किया गया। यह स्मारिका डिजिटल रूप में प्रकाशित की गई, जिसमें गौशाला की गतिविधियों, वित्तीय लेखा-जोखा और भविष्य की योजनाओं का विवरण दिया गया है। कार्यक्रम में गौशाला के अध्यक्ष ललित खेतान, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कालोटिया, कोषाध्यक्ष श्रवण कनोड़िया, सचिव राकेश तोदी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस स्मारिका के माध्यम से गौशाला ने अपनी पारदर्शिता और डिजिटल युग के अनुकूलता को दर्शाया, जिससे देश-विदेश के गौभक्तों तक जानकारी आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा, गौशाला ने *गोपाष्टमी एवं गौ पूजन महोत्सव* का आयोजन भी किया, जिसमें शोभायात्रा, मेला और धार्मिक अनुष्ठान शामिल थे। गौशाला कमेटी की तरफ से गोपाल खेड़िया, राजीव जैन, सुमित कयाल टोनी, विकास चौधरी, दीपक जालान, रवि कयाल, गोपाल सरावगी, मुकेश दारूका, गोपी मोर, आनंद अग्रवाल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। गो भक्तों ने बताया कि 29 अक्टूबर की सुबह गौशाला प्रागंण से भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जाएगी गौ माताओ की पूजा करके नये वस्त्रों से सुशोभित करके नगर परिक्रमा करवाई जाएगी जहां हजारों की संख्या में गो भक्तों द्वारा गौ माता से आशीर्वाद लिया जाएगा विभिन्न मार्गों पर गौ माता एवं गौ भक्तों पर फूलों की वर्षा की जाएगी एवं जगह-जगह जलपान की व्यवस्था होगी सभी संप्रदाय वर्ग के लोग शोभायात्रा में शामिल रहेंगे एवं शाम के वक्त गौशाला प्रांगण में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा मेले का विशाल स्वरूप देखने को मिलेगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे। गौ माता के लिए तुलादान की व्यवस्था रहेगी। गौशाला प्रांगण को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है रानीगंज गौशाला का महत्व पूरे पश्चिम बंगाल में एक उदाहरण स्वरूप बन चुका है। प्रतिदिन सुबह गौ माता के भक्त गौ माता के लिए पौष्टिक भोजन की तैयारी करते हैं एवं खुद से गौ माता को भोजन परोसते हैं। रानीगंज गौशाला का विकास निरंतर तेजी से किया जा रहा है पिछले कई वर्षों से इस कमेटी के द्वारा विकास कार्य हुआ है एवं आने वाले समय में रानीगंज गौशाला का नाम पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध होगा।
