बराकर. कुलटी थाना के बराकर लखियाबाद वार्ड 67 स्थित तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी के घर के पिछले दरवाजे पर लहुलहान अवस्था मे एक शव बरामद हुआ है, जिस शव की पहचान मोहल्ले के ही रहने वाले 26 वर्षीय कार्तिक बाउरी के रूप मे हुई है, बताया जा रहा है की कार्तिक को 6 महीना पहले ही एक करोड़ का लॉटरी लगा था,, कार्तिक की पत्नी फिलहाल पेट से है , ऐसे मे कार्तिक के परिजनों ने इलाके की रहने वाली तृणमूल की पूर्व बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी के ऊपर आरोप लगाया है की बेबी बाउरी ओर उसके भाइयो ने कार्तिक की एक सोंची समझी साजिस के तहत हत्या का कर शव को अपने घर के बाहर फेंक दिया है, यह सोंचकर की कोई यह ना सोंच सके की कार्तिक की हत्या उन्होंने करवाई है या फिर की है, वहीं कार्तिक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को ख़ारिज करते हुए बेबी बाउरी ने कहा है की कार्तिक के परिजन झूठ बोल रहे हैं और उनको फंसाने व बदनाम करने का काम कर रहे हैं, कार्तिक उनके घर मे देर रात अपने मुह पर गमछा बाँधकर चोरी के नियत से घुसा था, घर के बरामदे मे सो रहे चौकी पर युवकों मे से एक युवक पाँव का निचला हिस्सा कार्तिक दबाकर रखा था, जिसके बाद जोर -जोर से चोर -चोर चिल्लाया, उसके बाद कार्तिक भागने के चक्कर मे घर का दीवार फांद गया और सीधा घर के बाहर दरवाजे के सामने बने सीढ़ियों पर जा गिरा, जिससे उसको गंभीर चोटें आई, वहीं हो हल्ला सुन मौके पर इलाके के कई लोग पहुँच गए, कार्तिक के परिजन भी आए जिन्होंने कार्तिक को उठाकर आसनसोल जिला अस्पताल इलाज के लिये ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, तब से कार्तिक के परिजन उनको दोष दे रहे हैं, की कार्तिक की हत्या उन्होंने की है, वह चोरी करने नही घुसा था, उसको तो कुछ दिन पहले ही एक करोड़ की लॉटरी लगी थी, ऐसे मे उसको पैसे की क्या दिक्कत थी, की वह किसी के घर चोरी करने जाएगा, वह तो अपना घर भी बनवाया रहा था, ऐसे मे कार्तिक की मौत अब एक रहस्य बन चूका है, जिस रहस्य से पर्दा कब और कैसे उठेगा यह कहना बहोत मुश्किल है, पर पुलिस मामले की छानबीन जरूर शुरू कर चुकी है, साथ ही हत्या और हादसा दोनों एंगल पर मामले की जाँच कर रही है
