
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ की ओर से अन्नकूट महोत्सव में कार्यकर्ताओं ने संघ नेत्रालय स्थित मन्दिर में आस्था, भक्ति भावना से पूजा – अर्चना की । संस्था के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक ने बताया परम्परा अनुसार दिवाली के बाद मनाया जाने वाला अन्नकूट हिंदू उत्सव अन्न की देवी अन्नपूर्णा के प्रति कृतज्ञता और धन्यवाद व्यक्त करने के लिए समर्पित है । इस शुभ अवसर पर देवी अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है और विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजन से पूजा कर प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाता है । समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, गोवर्धन मूंधड़ा, श्रीबल्लभ पचीसिया, बिमल भिवानीवाला, शंकरलाल सोमानी, महेश आचार्य, आलोक दम्मानी, झबरू (बसन्त) दुजारी, महेश भुवालका, गोपी मूंधड़ा, विजय बागड़ी, सरला बिनानी, अविनाश गुप्ता, हरि प्रकाश सोनी, राम तापड़िया, गणेश प्रसाद लाखोटिया, राजेन्द्र भूतड़ा, सज्जन वर्मा एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
