
कोलकाता। श्री डीडवाना सभा का दीपावली प्रीति सम्मेलन शनिवार को स्थानीय हिंदुस्तान क्लब के सभागार मे सुसंपन्न हुआ। आयोजन में डीडवाना गौरव सम्मान एवं शिक्षा प्रतिभा सम्मान प्रदान किये गये। समारोह अध्यक्ष थे सुप्रसिद्घ समाजसेवी एवं हिंदुस्तान क्लब के अध्यक्ष श्री संजय गोयनका।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री हेमन्त बांगड़ को डीडवाना गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। तिलक, पुष्पमाला, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्गीय मगनीराम पसारी स्मृति शिक्षा प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षा प्रतिभा सम्मान में CA, CS, डॉक्टर एवं इंजीनियर की डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
डीडवाना गौरव से सम्मानित होने के पश्चात अपने उद्गार में श्रीयुत हेमन्त बांगड़ ने श्री डीडवाना नागरिक सभा के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि विगत 71 वर्षों से लगातार समाजसेवा करना एवं डीडवाना शहर के विकास में योगदान देना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि नागरिक सभा द्वारा स्थापित गौरव सम्मान की परंपरा से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। समारोह अध्यक्ष श्री संजय गोयनका ने सभी को दीपावली की शुभकामना दी।
मंच का कुशल संचालन किया मंत्री हरीश तिवाड़ी ने तथा धन्यवाद दिया सभा अध्यक्ष अरुण मल्लावत ने। मंच पर उपस्थित थे ओम प्रकाश बांगड़, राजगोपाल पसारी, ईश्वर ध्यावाला एवं दिनेश अग्रवाल(भारूका)। कार्यक्रम में श्री भागीरथ चांडक, बंशीधर शर्मा, महावीर प्रसाद बजाज एवं भागीरथ सारस्वत आदि विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। आयोजन की सफलता में सम्पत्त मान्धना, मनोज काकङा, राजेश नागोरी आदि की सक्रिय भूमिका रही।
