
कोलकाता, 19 दिसंबर। पश्चिम बंगाल के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी सुभाष अग्रवाला कोलकाता में स्थित पूर्वांचल विद्यामंदिर के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गद्गद हो उठे। शुक्रवार शाम को आयोजित इस भव्य समारोह में लगभग 150 छात्रों ने नृत्य, नाटक और लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं।
अग्रवाला ने संबोधन में कहा, “बच्चों की ये प्रस्तुतियां उनकी प्रतिभा, कठोर परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतीक हैं। अनुशासन और रचनात्मकता का यह संगम देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।” उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम बालकों के शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं। पूर्वांचल विद्यामंदिर, जो कोलकाता के पूर्वांचल समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है इस आयोजन से अपनी परंपरागत उत्कृष्टता दोहराई।कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

अग्रवाला ने छात्रों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि ये प्रयास उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनाएंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय संस्कृति संरक्षण की मिसाल बना।
