
आसनसोल। पश्चिम बंगाल–झारखंड बॉर्डर पर स्थित सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैथन डैम में पिकनिक के सुनहरे मौसम की औपचारिक शुरुआत हो गई है। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनज़र सैलानियों के स्वागत के लिए मैथन पिकनिक स्पॉट के मुख्य प्रवेश मार्ग पर बनाए गए भव्य स्वागत द्वार का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।
बाराबनी के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काटकर स्वागत द्वार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैथन केवल एक बांध नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की पहचान, पर्यटन और खुशहाली का प्रतीक है।
मेयर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए स्वागत द्वार का निर्माण किया गया है। साथ ही, सैलानियों की मदद के लिए प्रशासन एवं पार्टी की ओर से विशेष सहायता शिविर (हेल्प डेस्क) भी पिकनिक स्पॉट पर लगाए जाएंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में सलानपुर पंचायत समिति के प्रतिनिधियों सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्वागत द्वार के उद्घाटन के साथ ही मैथन में पर्यटकों की आवाजाही तेज हो गई है और पूरा इलाका उत्सवी माहौल और रौनक से भर उठा है।
