
आसनसोल। पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से शुक्रवार को एक भव्य पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रवींद्र भवन से प्रारंभ होकर आसनसोल क्लब तक निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में सदस्य, स्थानीय नागरिक और बच्चे शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर लोगों को संदेश दिया कि “हर बच्चे को पोलियो की खुराक ज़रूर पिलाएं, पोलियो मुक्त भारत बनाएं।”कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोलियो वायरस के बारे में जानकारी देना, टीकाकरण के लाभों को बताना और अभिभावकों को प्रोत्साहित करना था कि वे पल्स पोलियो अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि 5 वर्ष से कम उम्र का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। रैली के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया कि पोलियो उन्मूलन के लिए सामुदायिक भागीदारी बेहद जरूरी है। सतत प्रयास और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी टीकाकरण जारी रखने से ही इस बीमारी से पूरी तरह बचाव संभव है। रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष सचिंद्र नाथ रॉय ने सभी सदस्यों और नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे, तभी हम एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की ओर बढ़ पाएंगे।”इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया।
