
आसनसोल। आसनसोल के रेलपार क्षेत्र में ₹350 करोड़ के कथित चिटफंड घोटाले ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अल्पसंख्यक सेल के पूर्व उपाध्यक्ष शकील अहमद के बेटे तहसीन (तहसन) अहमद ने ऊँचे ब्याज और बेहतर रिटर्न का लालच देकर लगभग 3,000 परिवारों से निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लिए।
इस घोटाले के विरोध में शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चित्रा मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चूंकि आरोपी का परिवार टीएमसी से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस कार्रवाई से बच रही है।
विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि अगर यही अपराध भाजपा कार्यकर्ता ने किया होता तो अब तक गिरफ्तार हो जाता विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इसे “राज्य का सबसे बड़ा चिटफंड घोटाला” बताते हुए SEBI और ED से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो और पीड़ितों को उनका पैसा लौटाया जाए।
राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि सरकार पीड़ितों की रकम लौटवाने का प्रयास कर रही है, जबकि प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
