मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला एथलीटों सहित अनेक चैंपियनों का भव्य सम्मान समारोह

सीएमडी सुभाष चन्द्र अग्रवाला की दूरदर्शी पहल— प्रतिभा विकास व महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम

आसनसोल। मैथन अलॉयज लिमिटेड ने अपने सीएमडी सुभाष चन्द्र अग्रवाला के प्रेरणादायी एवं दूरदर्शी नेतृत्व में आज आसनसोल में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर देश की विश्वस्तरीय एवं अंतरराष्ट्रीय महिला एथलीटों सहित अनेक राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय चैंपियनों को सम्मानित किया।
कंपनी की यह पहल न केवल खिलाड़ियों के परिश्रम और उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।

कार्यक्रम का शुभारंभ

समारोह की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे सम्मानित अतिथि पोन्नम्बलम एस., आईएएस – जिला मजिस्ट्रेट (मुख्य अतिथि),सुबाशिनी ई., आईएएस – अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (अतिथि विशेष),विश्वजीत भट्टाचार्य – एसडीएम, आसनसोल (अतिथि विशेष),सुभाष चन्द्र अग्रवाला – सीएमडी, मैथन अलॉयज लिमिटेड,सुबोध अग्रवाला – सीईओ एवं निदेशक,अजय कुमार सिंह – क्षेत्रीय आयुक्त-I, सीएमपीएफओ, कोयला मंत्रालय,विजय हुडा – बॉक्सिंग कोच,शिवानी शाह अग्रवाल – वर्ल्ड चैंपियन, केटलबेल स्पोर्ट्स,मीनाक्षी हुड्डा – वर्ल्ड चैंपियन, बॉक्सिंग,सीमा दत्ता चटर्जी – वर्ल्ड चैंपियन, पावरलिफ्टिंग दीप प्रज्वलन के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और “हमारा संकल्प” की छात्राओं द्वारा दो सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत और आनंदमय बना दिया। सीएमडी सुभाष चन्द्र अग्रवाला की जीवनी पर विशेष वीडियो प्रस्तुति समारोह का विशेष आकर्षण रहा सीएमडी श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाला के जीवन, उनके सामाजिक कार्यों, आध्यात्मिक आस्था और शिक्षा–स्वास्थ्य–खेल–महिला सशक्तिकरण के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता पर आधारित प्रेरणादायी वीडियो।
इस प्रस्तुति ने दर्शकों को यह संदेश दिया कि मैथन अलॉयज लिमिटेड केवल उद्योग नहीं, बल्कि एक मानवीय संस्था है, जो समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।
महिला एथलीटों व चैंपियनों को सम्मान कार्यक्रम में निम्न प्रमुख खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

विश्व चैंपियंस

मीनाक्षी हुड्डा – विश्व चैंपियन, बॉक्सिंग,शिवानी शाह अग्रवाल – 6 बार की विश्व चैंपियन, केटलबेल स्पोर्ट्स,सीमा दत्ता चटर्जी – विश्व चैंपियन, पावरलिफ्टिंग

राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय चैंपियन

भारती – वरिष्ठ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सिल्वर; युवा अंतरराष्ट्रीय ब्रॉन्ज,शिखा नवल – बहु-बार राष्ट्रीय चैम्पियन, अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियाँ अंशु – राष्ट्रीय सिल्वर व राज्य-स्तरीय स्वर्ण विजेता मंजीत – राष्ट्रीय सिल्वर व राज्य स्वर्ण विजेता अन्य उत्कृष्ट प्रतिभाएँ अल्ताब खान, झूमा गोराई, बिदिशा माझी, अक्षय घोष – राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियंस इसके अलावा बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन एवं अन्य खेलों के राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
नेतृत्व के संबोधन व भविष्य की प्रतिबद्धता

कंपनी नेतृत्व और अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि मैथन अलॉयज लिमिटेड आगे भी खेल-विकास, प्रतिभा संवर्धन,
महिला सशक्तिकरण और युवा खिलाड़ियों के लिए संसाधन उपलब्ध कराने हेतु समर्पित रहेगा।

 

मैत्रीपूर्ण मुकाबले व समापन

समारोह का समापन रोमांचक मैत्रीपूर्ण बॉक्सिंग मुकाबले औरवेटलिफ्टिंग प्रदर्शन के साथ हुआ। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।अंत में सभी अतिथियों के लिए रिफ्रेशमेंट एवं स्नैक्स की व्यवस्था की गई, जिससे कार्यक्रम सौहार्द, उत्साह और उत्सव के वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *