कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा दुर्गोत्सव पर्व के अवसर पर पूजा दर्शनाथियो की सेवार्थ शीतल गुलाब शर्बत एवं पेय जल वितरण गिरीश पार्क के नजदीक किया गया । संस्था के सचिव विकास चन्द चाण्डक ने बताया अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा के मार्गदर्शन में प्राथमिक चिकत्सा शिविर का आयोजन गिरीश पार्क के नजदीक एवम् जोड़ाबागान में किया गया । गोवर्धन मूंधड़ा, नरेन्द्र अग्रवाल, शंकरलाल सोमानी, श्रीबल्लभ दुजारी, हरिप्रकाश सोनी, महेश आचार्य, गोपी मूंधड़ा, संजय सांगानेरिया, मधु सुदन सफ्फ्ड, लक्ष्मीकांत करवा एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।