कोलकाता, ३० सितंबर २०२५ मंगलवार, अपने चिकित्सा क्षेत्र के सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुए सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने शरद नवरात्रि के शुभावसर पर भक्तों के सेवार्थ निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का ११ दिन व्यापी वृहत आयोजन किया। यह शिविर २१ सितंबर से १ अक्टूबर तक अनवरत चालू है। ज्ञात रहे की श्री धोली सती भक्ति धारा, एवं फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ के संयुक सहयोग में श्री श्री ११०८ सहस्त्र चंडी एवं सह रुद्र चंडी महायज्ञ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया है। इसी भव्य महायज्ञ में सोसाइटी बेनिफिट सर्किल के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष पवन बंसल के साथ प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ( नीम का थाना ), कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद्र गोयनका, महेश गोयनका, मनीष धानुका, संजय अग्रवाल-१, महेश काबरा, सुमित झुनझुनवाला,सचिन अगरवाल, कमल गोयनका, अनु मिश्र, सुशील जोशी, प्रकाश सांगानेरिया, प्रतिष सराफ, अरुण झुंझुनवाला, आदि के साथ कौशिक साहू, अंजलि प्रधान के नेतृत्व में चिकित्सक दल अनवरत सेवा कार्य में संग्लग्न है। इस शिविर के साथ साथ संस्था सेंट्रल एवेन्यू स्थित मोहम्मद अली पार्क पूजा में भी निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन की है। सेवा परमो: धर्म: एवं वसुदेव कुटुंबकम् के मंत्रों से प्रेरित संस्था निरंतर सेवा कार्यों में संग्लग्न है। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।