कोलकाता । आस्था, भक्ति भावना से पूजा दर्शनार्थियों की सेवा सेंट्रल एवेन्यू – एम जी रोड मोड पर श्री केड शक्ति मन्दिर के समक्ष देखने मिली । सभी अतिथियों ने सेवा कार्य की सराहना की । पूजा दर्शनार्थियों की सेवार्थ प्रसाद (पूड़ी – सब्जी, हलुआ, जलेबी, गुलाब जामुन, महाप्रसाद खिचड़ी) एवम् शीतल पेयजल वितरण श्री केडिया सभा के अध्यक्ष विनोद केडिया सचिव प्रकाश केडिया, सचिन केडिया, गोपी केडिया के मार्गदर्शन में किया गया । भक्तिमय वातावरण मे मंदिर में दादीजी का अलौकिक श्रृंगार, मंगलपाठ, दादी भक्तों की मंडली द्वारा भजनों की अमृत वर्षा, विजया दशमी के दिन कीर्तन, सिन्दूर खेला, गरबा – डांडिया से सभी भाव – विभोर हो गये । संयोजक विनय राणासरिया, मयंक, अजय, प्रेमलता केडिया एवम् कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय रहे ।