चैतन्य देवियों का भव्य आयोजन : आत्मजागरण व आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्वितीय संगम

हावड़ा, शिवपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू (राजस्थान) के मुख्यालय से संचालित इसकी हावड़ा शिवपुर शाखा में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी चैतन्य देवियों का भव्य आयोजन दिव्यता और पवित्रता के अद्भुत संगम के रूप में सम्पन्न हुआ।

इस अद्वितीय झाँकी में मिट्टी की मूर्तियाँ या जड़ प्रतिमाएँ नहीं थीं, बल्कि ब्रह्माकुमारी बहनें स्वयं ध्यानस्थ होकर देवी स्वरूप में विराजमान रहीं। उनके शांत, एकाग्र और दिव्य व्यक्तित्व से वातावरण में अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ। दर्शकों ने अनुभव किया मानो वे किसी सूक्ष्म और दिव्य लोक में प्रवेश कर गए हों। उनके नयन-चिन्तन प्रभु स्मृति से ओतप्रोत थे, और साधना-तपस्या की अनूठी छटा वहाँ उपस्थित प्रत्येक जन को स्पंदित कर रही थी।

इस अवसर पर बताया गया कि विश्वविद्यालय की प्रत्येक शाखा में राजयोग ध्यान के माध्यम से आत्म-शक्ति को जाग्रत करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह साधना व्यक्ति को नकारात्मक विचारों से उबारकर आत्मविश्वास, शांति और स्थिरता की ओर ले जाती है। नियमित अभ्यास से जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्म-संयम और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।

नवरात्रि पर्व पर आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम का संदेश यही था कि
“आओ, हम सब मिलकर परमात्मा से जुड़कर अपने अंतर्मन की शक्तियों को जाग्रत करें, स्वयं को बदलें और मिलकर एक सुंदर विश्व का निर्माण करें।”

यह आयोजन आत्मजागरण, आंतरिक शक्ति और विश्व-कल्याण का दिव्य संकल्प बनकर उपस्थित जनसमूह के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?