कोलकाता। दुर्गा पूजा पर्व पर इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल सेवा की परंपरा को निभाते हुए श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने विशेष जल सेवा शिविरों का आयोजन किया है। समिति द्वारा मोहम्मद अली पार्क, बड़तल्ला मोड़, बिधान गार्डन सहित शहर के कई प्रमुख पूजा पंडालों और क्षेत्रों में नि:शुल्क शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल से प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में भक्तों और आम नागरिकों को राहत मिल रही है।
समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता और सचिव बिमल दीवान के मार्गदर्शन में यह सेवा प्रारंभ की गई। आयोजन की देखरेख सह सचिव पवन बंसल एवं सुभाष सांवलदावाला कर रहे हैं। सेवा शिविरों के शुभारंभ अवसर पर सुभाष गोयनका, संजय अग्रवाल, महेश काबरा, देवकीनंदन धेलिया एवं यूथ एसोसिएशन के सुरेन्द्र शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
काशी विश्वनाथ सेवा समिति प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा के दौरान इस विशेष सेवा के माध्यम से न केवल श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाती है, बल्कि समाजसेवा की परंपरा और जिम्मेदारी के निर्वहन का संदेश भी देती है। इस बार समिति ने अनेक सामाजिक संस्थाओं को भी नि:शुल्क जल उपलब्ध कराया है, जिससे व्यापक स्तर पर लोगों को लाभ मिल रहा है।
समिति के सह सचिव पवन बंसल ने कहा कि जल सेवा कार्य विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर जारी है। उन्होंने इसे श्रद्धालुओं को सुविधा देने के साथ-साथ समाज के प्रति संस्थान की जिम्मेदारी का प्रतीक बताया। दुर्गा पूजा की भीड़ में यह पहल स्वास्थ्य और सेवा भावना को मजबूती प्रदान कर रही है।