कोलकाता । पी एस मैग्नम स्थित प्रेममय भक्ति मन्दिर में नवरात्र उत्सव में सभी भक्तों ने कन्या पूजन कर सभी को उपहार प्रदान कर देवी आराधना, पूजा – अर्चना की । मुकेश अग्रवाल ने बताया नवरात्र हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है, नौ रात और दस दिनों तक शक्ति, देवी की पूजा की जाती है । आश्विन में प्रतिपदा से नवमी तक शारदीय नवरात्र उत्सव मनाया जाता है । शारदीय नवरात्र का समापन दशहरा को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के रूप में होता है । नीलू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, वंदना सिंघानिया, मंजु कुल्थिया, मंजु सोंथलिया, अनीता दुजारी, रमा गोयल, माधुरी गाड़ोदिया, किरण भट्टड़, रेणु चौधरी, किरण गांधी, किरण अग्रवाल, शिप्रा प्रीथानी एवम् पी एस मैग्नम के सदस्य सक्रिय रहे ।