कोलकाता। दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोसायटी बेनिफिट सर्कल ने इस वर्ष भी नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र की शुरुआत की है। यूथ एसोसिएशन, मोहम्मद अली पार्क परिसर में स्थापित यह केन्द्र पाँच दिनों तक सेवाएँ प्रदान करेगा। प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले दर्शनार्थी इस सेवा का लाभ उठाएंगे। यहां सामान्य रोगों के लिए दवाइयाँ, प्राथमिक उपचार और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।
सेवा केन्द्र का शुभारंभ सोसायटी के अध्यक्ष पवन बंसल, सुभाष गोयनका, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल (नीम का थाना), महेश काबरा, देवकीनंदन धेलिया और यूथ एसोसिएशन के सुरेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी समाजहित में ऐसी सेवाएँ निरंतर जारी रहेंगी।
सोसायटी बेनिफिट सर्कल लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में आगंतुकों के लिए चिकित्सा एवं राहत सेवाएँ उपलब्ध कराता रहा है। इसी क्रम में संस्था 22 सितम्बर से विधान गार्डन में आयोजित 11 दिवसीय धोली सती दादी रुद्र सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में भी नि:शुल्क चिकित्सा केन्द्र चला रही है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन उपचार पा रहे हैं।
सोसाइटी बेनिफिट सर्कल के अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े सार्वजनिक आयोजनों में चिकित्सा केन्द्र की उपस्थिति न केवल श्रद्धालुओं को राहत देती है बल्कि समाज की जिम्मेदारी निभाने का भी प्रतीक है। सोसायटी का उद्देश्य हर बड़े आयोजन में आमजन की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देना है।