रानीगंज। गुरुवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बैंक के अधिकारी एस एम कौशिक गांगुली दुर्गापुर के रीजनल हेड दीपंकर बसु सहित आईसीआईसीआई बैंक के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम का नाम बिजनेस बैंकिंग रानडेवु रखा गया इसके जरिए आईसीआईसीआई बैंक और व्यवसायिक घरानों के प्रतिनिधियों के बीच वार्तालाप हुआ इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उनका बिजनेस बैंकिंग ऐप इंस्टाबीज 2.0 भी लांच किया गया इस मौके पर चेंबर की तरफ से अरुण भर्तियां मनोज केसरी रोहित खेतान प्रदीप बाजोरिया आदि उपस्थित थे।