पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की पहल पर दुर्गा पूजा के अवसर पर 60 हज़ार माताओं-बहनों को नए वस्त्र वितरित करने का कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है, जिसके साथ ही पांडवेश्वर विधानसभा के 12 पंचायत क्षेत्रों की सभी माताओं-बहनों के बीच सुहागन समाग्री आलता, सिंदूर और बिंदी वितरित करने का कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। इसे मातृवरण एवं मातृ वंदना नाम दिया गया है। विधायक की पहल पर पांडवेश्वर की माताओं-बहनों का आलता, सिंदूर और बिंदी से स्वागत ने इस पहल को एक नया रूप दिया है। इस पहल के साथ ही विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती का मानवीय चेहरा फिर से देखने को मिला। बुधवार को पांडवेश्वर बाज़ार में अचानक कई गरीब लोग स्टॉल से जूते खरीदते नज़र आए। यह देखकर विधायक जी आगे आए और लगभग पचास गरीब महिलाओं से कहा, “जो भी पसंद हो, ले लो, मैं तुम्हारे साथ था, हूँ और रहूँगा।”विधायक ने कहा, अब पितृ पक्ष का अंत और देवी पक्ष का आरंभ हुआ है। इसलिए मैंने पांडवेश्वर विधानसभा की हमारे माताओं के बीच साड़ी वितरण करने के बाद सुहागन सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिसमें आलता, रंग,बिंदी समेत अन्य सामग्री भेंट की जा रही है” इसके साथ मैंने देखा कि दुकान में कई गरीब परिवार की महिलाएँ जूते चपल देख रही थीं, इस दौरान जो भी उपहार उन्हें पसंद आए, मैंने देकर उनका स्वागत किया। आगे उन्होंने कहा माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि सभी माताएँ स्वस्थ रहें।