कोलकाता । श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया द्वारा स्थापित मनीषिका सभागार, कैलाश बोस स्ट्रीट में मंगलवार को मध्य रात्रि से प्रचण्ड बारिश का पानी 3 फुट की ऊंचाई तक जमा होने से चिंताजनक स्थिति बन गई है । मनीषिका के सचिव अमित केडिया एवम् मोहन केडिया ने बताया गत 40 वर्षों में ऐसी स्थिति पहली बार देखने मिली । सन 2024 – 2025 में 4800 स्क्वायर फीट के मनीषिका सभागार का जीर्णोद्धार कर नए स्वरूप का कार्यकर्ताओं के सहयोग से निर्माण किया गया । कार्यकर्ता सभागार से जमा पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं । क्षति अपूरणीय है, लेकिन हम प्रयास कर सेवा केन्द्र की प्रतिष्ठा को कायम रखेंगे । मोहन केडिया ने बताया मनीषिका सेवा केन्द्र में रोगियों को चिकित्सा सुविधा, अन्नपूर्णा सेवा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवम् विविध सेवाओं का संचालन हो रहा है । सभागार में 3 फीट तक जल जमा होने से काफी नुकसान हुआ है । श्रद्धेय पुष्कर लाल केडिया की प्रेरणा से हम सेवा कार्यों के प्रति संकल्पित हैं । सचिन केडिया, विनय पाण्डेय, गणेश सिंह, त्रिपुरारी झा एवम् मनीषिका के कार्यकर्ता सभागार से जल निकासी एवम् व्यवस्था के लिये सक्रिय हैं ।