कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय प्रबंधन, डीजीएमएस और यूनियन के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के सम्मेलन कक्ष में त्रिपक्षीय संरक्षा समिति की बैठक सफलतापूवर्क संपन्न हुई। ग़ौरतलब है कि इस विशिष्ट बैठक में कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय प्रबंधन, खान सुरक्षा महानिदेशालय और यूनियन के प्रतिनिधि सम्मिलित रूप से मौजूद रहे। बैठक में खान सुरक्षा महानिदेशालय, सीतारामपुर से निदेशक (खनन) श्री एस. एस . सोनी, निदेशक (यांत्रिकी) श्री एन. गोविंद फुले, उप निदेशक (खनन) श्री रौनक मंडल, उप निदेशक (खनन) श्री आर. लिन्गैया, उप निदेशक (यांत्रिकी) श्री वी. रंगाराव, उप निदेशक (वैद्युतिकी) श्री प्रवीण एस., उप निदेशक (खनन) श्री बी. आर. मोगली विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही, सेफ़्टी कमिटी सदस्यों व क्षेत्रीय प्रबंधन के प्रतिनिधियों की भी विशेष मौज़ूदगी रही। बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने किया और कहा कि मनुष्य, मशीन तथा खान के सुरक्षार्थ इस तरह की बैठक का अपना विशेष महत्व है जिसमें त्रिस्तरीय वार्ता के माध्यम से हम कोयला खनन की दिशा में शून्य क्षति के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं। बैठक में खान सुरक्षा की दिशा में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा भविष्य में इस दिशा में बेहतर क्रियान्वयन के लिए सम्मिलित रूप से गहन विमर्श भी किया गया। बैठक के दौरान त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आये जिससे खान सुरक्षा में क्षेत्र की प्रतिबद्धता को और सशक्त किया जा सकता है। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री घोष ने क्षेत्र की ओर से यह आश्वासन दिया कि तमाम सकारात्मक सुझावों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी श्री उमेश पंडित की ओर से एक पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्मय से क्षेत्र में खान सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया।