कोलकाता । लायंस हॉस्पिटल, कांकुड़गाछी में श्रीकिशन सारडा एवं कृष्णा सारडा द्वारा अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन मानव सेवा को समर्पित की गई । ओपीडी विभाग के संयोजक दीपक बंका ने बताया हॉस्पिटल चेयरमैन विश्वनाथ केशान, सचिव राजेश डालमिया, कोषाध्यक्ष कमल जैन, सह-अध्यक्ष श्री आर. पी. परमानन्दका, बिनोद ड्रोलिया,
पूर्व चेयरमैन नंद किशोर अग्रवाल, डायग्नोस्टिक चेयरमैन शिव कुमार सराफ, ट्रस्टी दिनेश कल्लानी, विश्वनाथ अग्रवाल, सदस्य कृष्ण मुरारका, पी के रुंगटा , डॉ. गोबिंद अग्रवाल एवम् रामकिशन गोयल तथा अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ । सभी अतिथियों ने सारडा परिवार के सेवा कार्य की सराहना की एवम् सारडा परिवार का स्वागत किया । श्रीकिशन सारडा ने आशा व्यक्त की कि यह सुविधा समाज के ज़रूरतमंद वर्ग को किफायती दर पर चिकित्सा सुविधा में सहायक सिद्ध होगी । लायंस हॉस्पिटल निरंतर अपने प्रयासों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।