कोलकाता । महाराजा अग्रसेन दर्शन समिति की ओर से अग्रसेन जयंती के अवसर पर कलाकार स्ट्रीट – मालापाड़ा मोड़ स्थित अग्रसेन चौक पर अग्रसेन जी की पूजा – अर्चना, आरती एवं पुष्पांजलि के आयोजन में सैकड़ों अग्र बन्धु शामिल हुए । संदीप गर्ग, दर्शना गर्ग ने बताया अखिल भारतीय अग्रवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, मोहन केडिया, प्रभुदयाल केशान, सुनील गुप्ता, विजय सांगानेरिया, पवन केडिया, श्याम सुन्दर नेवटिया, सुशील केडिया, राजीव जैन, सचिन केडिया, सुनील अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, विनय पाण्डेय, गणेश सिंह सहित अग्रवाल बन्धु जयंती समारोह में शामिल हुए । मनीषिका के सचिव अमित केडिया के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया । महिला समिति की अनिता अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, ममता जैन, प्रणिता धोना, अलका खरकिया, अर्चना गोयल, शर्मिला सरावगी, सरोज अग्रवाल, सुनीता लडिया, निशा लडिया, शशि गुप्ता, बबीता गिनोडीया, करुणा गुप्ता, श्वेता टिबरेवाल, मीतू कानोड़िया, सरोज चिड़ीमार, निधि सरावगी, पिंकी, बबली, स्वाति, निशा अग्रवाल ने आयोजन की सफलता में सक्रिय योगदान दिया । पुष्करलाल केडिया स्काउट ग्रुप के बच्चों ने बैंड के साथ सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया ।