पुरुलिया : द फ्रीथिंकिंग ह्यूमनिस्ट्स आद्रा के तत्वावधान में बेघर बच्चों के बीच 15वां वस्त्र वितरण एवं हाशिए पर रहने वाली महिलाओं के बीच 14वां साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम 20 और 21 सितंबर को आद्रा हाटी पार्क में फ्रीथिंकिंग ह्यूमनिस्ट्स आद्रा द्वारा आयोजित किया गया था।
रघुनाथपुर अनुमंडल के प्रत्येक ब्लॉक से लगभग 200 पथ शिशुओं और 127 वंचित महिलाओं को इस कार्यक्रम का लाभ मिला। हर साल की तरह, इस साल भी काशीपुर, रघुनाथपुर-1, रघुनाथपुर-2, पाड़ा, रघुनाथपुर नगर पालिका, हुड़ा और आद्रा के लोगों को इस कार्यक्रम का लाभ मिला।
उल्लेखनीय है कि फ्रीथिंकिंग ह्यूमनिस्ट एसोसिएशन के सदस्य प्रत्येक लाभार्थी का चयन करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। इस वर्ष के कार्यक्रम में सात्यकी डे, समीर बसु, तपन बनर्जी और सत्या मोदक की विशेष भूमिका रही। द फ्रीथिंकिंग ह्यूमनिस्ट्स एसोसिएशन के संपादक सत्यजीत चटर्जी ने सभी का अभिवादन किया।