जामुड़िया। कोल इंडिया लिमिटेड में चल रहे तीन माह व्यापी सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत, कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने ईसीएल का दौरा किया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र स्थित टैगोर मेमोरियल हॉल में आयोजित संवाद-सत्र में उन्होंने अधिकारियों को कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्ठा बनाए रखने और कंपनी हित को सर्वोपरि रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को उन्होंने सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई। इस संवाद-सत्र में ईसीएल की मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल की विशिष्ट उपस्थिति रही। उन्होंने ईसीएल में चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी को सत्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।अभियान के अंतर्गत स्थानीय स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सीवीओ, सीआईएल एवं सीवीओ, ईसीएल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने किया और इस अवसर को ईसीएल परिवार के लिए ऊर्जावान बताया। श्री त्रिपाठी ने अपने दौरे के दौरान नारायणकुड़ी हाइवाल खनन परियोजना का भी परिदर्शन किया और साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।