आसनसोल।आसनसोल के बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण कार्यों के लिये स्थानीय लोगों के रोजगार देने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर रविवार को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। दरअसल 10 सितंबर को आसनसोल के बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ मैदान मे भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व मे एक जनसभा किया गया था ,जिसके विरोध जवाब मे ठीक उसी स्थान पर आसनसोल दक्षिण ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज एक विशाल सभा आयोजित की गई। इस मौके पर इस सभा मे राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक, जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, पार्षद अशोक रूद्र, लखन ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप माझी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एसएम हसन, मेयर परिषद सदस्य मानस दास, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी समेत बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुवे मंत्री मलय घटक ने कहा कि बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना इस बात का सबूत है कि जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ है मंत्री मलय घटक ने भाजपा पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले इसी मैदान में भाजपा की एक सभा हुई थी जहाँ झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया गया। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो आम जनता के लियें कोई काम नहीं करती, सिर्फ झूठे वादे करती है, 2014 में भाजपा ने सत्ता में आने पर हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने और हर खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था। लेकिन, 10 साल से ज़्यादा सत्ता में रहने के बाद भी किसी के खाते में 15 पैसे भी नहीं आए। किसी भी बेरोजगार को नौकरी नहीं दी गई।”मंत्री मलय घटक ने भाजपा द्वारा इस्को स्टील प्लांट के मुद्दे पर की गई सभा पर भी तंज कसते हुये कहा, “भाजपा की सभा में चार जिलों और झारखंड से लोगों को लाया गया था, फिर भी तृणमूल कांग्रेस की सभा में भाजपा से 5 गुना अधिक भीड़ हुई है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता जितनी भीड़ नहीं जुटा सके, हमारी आसनसोल दक्षिण शहर ब्लॉक कमेटी ने उससे 5 गुना अधिक भीड़ जुटाई है” वही इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने भोजपुरी भाषा में भाषण दिया और लोगों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करने की अपील की, उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ही एक मात्र लोगों के हितों की रक्षा कर सकती है।