विधायक गोपाल शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं को किया प्रेरित


परशुराम ज्ञानपीठ में ‘योग्य प्रशासक : सशक्त भारत’ कार्यशाला संपन्न

जयपुर (आकाश शर्मा)। विप्र फाउंडेशन और सम्यक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शिप्रा पथ स्थित परशुराम ज्ञानपीठ सभागार में रविवार को “योग्य प्रशासक : सशक्त भारत’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कठिन परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताया। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं आपकी बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ धैर्य, दृढ़ संकल्प और देश सेवा के जज्बे को भी परखती हैं। आप सभी में वह क्षमता है जो भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने में योगदान दे सकती है।
कार्यशाला में अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों पूर्व आईएएस जेपी शुक्ला, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़, हरिप्रसाद शर्मा और आईपीएस अनिल पालीवाल ने प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए रणनीतियों, समय प्रबंधन और मानसिक दृढ़ता पर प्रेरक विचार साझा किए। इन वक्ताओं ने युवाओं को कठिनाइयों का सामना करने और निरंतर सीखने पर जोर देने की सलाह दी।
सम्यक संस्थान के निदेशक कौशल भारद्वाज ने बताया कि परशुराम ज्ञानपीठ अपनी विशेषताओं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आईएएस/आरएएस कोचिंग के साथ विविध वैल्यू-एडेड पहल शुरू कर रहा है। यहां पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, लीडरशिप डेवलपमेंट, मैनेजमेंट स्किल्स और मेंटरशिप प्रोग्राम जैसी गतिविधियों के जरिए विप्र समाज के युवाओं को प्रतिस्पर्धी माहौल में आगे बढ़ने के लिए तैयार किया जा रहा है।
परशुराम ज्ञानपीठ के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि ज्ञानपीठ में रुचि आधारित प्रशिक्षण, इनोवेशन और स्टार्टअप, स्वास्थ्य एवं संपत्ति प्रबंधन, वित्तीय साक्षरता, पुस्तकालय, केवल बालिकाओं के लिए हॉस्टल, हाईटेक क्लासरूम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। ये नवाचार संस्थान को क्षेत्र में एक विशिष्ट शिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के पवन पारीक, प्यारेलाल शर्मा, अजय पारीक, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?