भजन गाते भक्त, कृष्ण के सब ही प्यारे ।
हावड़ा । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने सेठ बंशीधर जालान स्मृति मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव, नंदोत्सव की कथा सुनाकर भाव विभोर किया । भगवान श्री कृष्ण का जन्म हो गया है । भक्त भगवान की भक्ति में डूब गए हैं । भगवान श्री कृष्ण के नाम के जयकारे लगाए जा रहे हैं । भक्तिमय वातावरण में ऐसा प्रतीत हो रहा था – माखन मटकी फोड़े और कृष्ण से नाता जोड़े, भजन गाते, भक्त कृष्ण के सब ही प्यारे । भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने के बाद मंगल गीत गाए जा रहे हैं, परस्पर बधाई दे रहे हैं, भजनों की धुन पर भक्त थिरक रहे हैं । जय कन्हैया लाल की, नंद के घर आनंद भयो जैसे जयकारों से वातावरण गूंज रहा था । कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने कहा श्री कृष्ण बचपन में नटखट थे, अपने मित्रों के साथ मिलकर गांव वालों का माखन चुरा कर खा जाते थे, जिसके बाद गांव वाले उनकी शिकायत मैया यशोदा के पास लेकर पहुंच जाते थे । राधा एवं श्रीकृष्ण की रासलीलाएं चर्चित है । गांव की गोपियां भी श्री कृष्ण की बांसुरी की खूब दीवानी थी । विजय सिंह, अशोक मिश्रा, संदीप पोद्दार, धीरेन अग्रवाल, अनूप तोदी, विनोद सुरेका, विजय सिंह, दीपक गुप्ता, राजेश डालमिया, राकेश ओझा, रितेश केजरीवाल, राकेश सिंघानिया, मनोज अग्रवाल, दिलीप कानोड़िया, दीपक नोपानी, अरुण गोयल, पंचानंद ओझा, संजय बुराकिया, राजू खरकिया एवम् श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया ।