आसनसोल । आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की ओर से रविवार को आसनसोल के चेलीडांगा में महिलाओं के लिए निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर किया। इस दौरान उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। साथ ही महिलाओं को हर माह लक्खी भंडार योजना के तहत हजार रुपए की राशि मिल रही है। वहीं इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से कई महिलाएं प्रशिक्षण लेकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार को सहयोग कर सकती हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच के सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि मंच द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार के लिए हर संभव सहयोग करने का प्रयास किया जाता है। साथ ही इस निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं, युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण देने के साथ कपड़े सिलने का ऑर्डर लाने का भी प्रयास किया जाएगा। जिससे सिलाई का प्रशिक्षण लेने के साथ उन्हें रोजगार भी मिल सके। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव रामाधार सिंह, कोषाध्यक्ष रामनाथ तिवारी, राधा गुप्ता, पूजा तिवारी, तरन्नुम, इंदु, प्रभु, मधु, दीपा आदि उपस्थित थे।