जामुड़िया। जामुड़िया के खास केंदा दुर्गा मंदिर के समीप गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पानी की गंभीर समस्या को लेकर नेशनल हाईवे-60 पर जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया।आक्रोशित ग्रामीणों और राहगीरों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए पानी समस्या के समाधान की मांग किया।इस दौरान नारेबाजी करते हुए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि विगत डेढ़ माह से क्षेत्र में पीएचई पानी सप्लाई बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण इलाका में पेयजल समस्या बनी हुई है।वही बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान प्रशासन द्वारा नहीं निकाला गया जिसके कारण बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा है।पीने के पानी के लिए लोगों को दूर-दराज भटकना पड़ रहा है।सड़क जाम तथा प्रदर्शन के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।ट्रक, बस,ऑटो और बाइक सब जाम में फंसे रहे तथा गर्मी और धूप के बीच यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वही कई स्कूली बच्चों और मरीजों को भी घंटों सड़क पर इंतजार करना पड़ा।सड़क अवरोध की सूचना मिलते ही जामुड़िया के संयुक्त बीडीओ तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच काफी मशक्कत और बातचीत के बाद लोगों को समझाया और समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर लगभग दो घंटों बाद जाम हटाया जा सका और यातायात सामान्य रूप से बहाल हुआ।वही इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।