आसनसोल । पश्चिम बंगाल मे दुर्गा पूजा के बाद राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जिलों में कार्निवाल का आयोजन किया जाता है। आगामी दुर्गा पूजा कार्निवाल की तैयारियों को लेकर रविवार जिला अधिकारी एस पन्नबलम की अध्यक्षता में आसनसोल के सर्किट हाउस एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे जिला अधिकारी एस पन्नबलम के अलावा राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,उप मेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके जिला शासक एस. पन्ना बलम ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल और दुर्गापुर में दुर्गा पूजा के बाद कार्निवाल का आयोजन किया जाता है.आज आसनसोल में होने वाले कार्निवल को लेकर बैठक हुई। इस बैठक मे अब तक अब तक जो तय हुआ है इस साल भी कार्निवल पिछले साल की जगह पर ही होगा और उसी को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई। उन्होंने कहा कि इस बार कार्निवल को और भी भव्य, आकर्षक और सुरक्षित बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने बताया कि पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की तरफ से जगह का सर्वे किया जा रहा है। लेकिन अभी तक प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि जिस जगह पर बीते वर्ष कार्निवल हुआ था। आसनसोल में इस साल भी उसी जगह पर कार्निवल होगा।