आसनसोल। पश्चिम बंगाल के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी मेथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला को साउथ बंगाल का बेस्ट इंडस्ट्रियलिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें आसनसोल में आयोजित एक भव्य समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार की उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम मंत्री डॉ. शशि पांजा के करकमलों से मिला। इस अवसर पर राज्य सरकार के कानून एवं श्रम मंत्री श्री मलय घटक भी उपस्थित रहे।
समारोह में सम्मान पाकर सुभाष अग्रवाला ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि उद्योग जगत में निरंतर सकारात्मक योगदान देकर क्षेत्र में रोजगार और विकास को बढ़ावा दिया जाए। समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। यह सम्मान उद्योग जगत में नवाचार और सामाजिक दायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम माना जा रहा है।