जामुड़िया। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य के आम जनता के सुबिधाओं और उनके विकाश के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। इसी के तहत राज्य सरकार ने आम जनता की रोज़मर्रा की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए ‘आमादेर पारा, आमदेर समाधान’ नामक एक नई पहल शुरू की है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान करके उनका शीघ्र समाधान करना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित नया कार्यक्रम ‘हमारा पड़ोस हमारा समाधान’ पूरे राज्य में शुरू हो चुका है. यह परियोजना राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचेगी और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगी। इसी क्रम मे आज जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम पंचायत में आमादेर पारा, आमदेर समाधान का शिविर लगाया गया। इस मौके पर राज्य की बाल, महिला एवं समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा ने आयोजित पड़ाय समाधान शिविर और दुआरे सरकार शिविर का दौरा किया।इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 211 और 212 पर हमारा पड़ोस, हमारा समाधान और दुआरे सरकार शिविर का आयोजन किया गया।बहादुरपुर पंचायत में आयोजित पाड़ाये समाधान शिविर में पश्चिम बंगाल की बाल, महिला एवं समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा शामिल हुईं, जबकि उनके साथ मुख्यरूप से ज़िला शासक एस पोन्नबलम और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह भी मौजूद थे। समाधान शिविर में आए दोनों बूथों के लोगों ने अपने बूथ क्षेत्र की समस्याओं को सीधे मंत्री के सामने रखा। ख़ास तौर पर सड़क, जल निकासी,शेड निर्माण आदि की समस्याएँ उठाई गईं।इस दौरान मंत्री शशि पांजा ने कहा कि बहादुरपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 211 और 212 के लोगों की शिकायतों को सुना गया है, उन सभी शिकायतों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दर्ज कर लिया गया है और उनकी सभी समस्याओं का समाधान कुछ ही दिनों में कर दिया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना के माध्यम से प्रत्येक बूथ में 10 लाख रुपये का विकास कोष बनाया गया है, जिससे क्षेत्र के आम लोगों की दैनिक समस्याओं, बुनियादी ढाँचे के विकास और तात्कालिक आवश्यकताओं की शीघ्र पूर्ति संभव हो सकेगी।इस अवसर पर राज्य मंत्री शशि पांजा, जिलाधिकारी एस. पोन्नबलम,जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरेराम सिंह के अलवा आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक, एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य,जामुड़िया के बीडीओ अरुणालोक घोष,पंचायत समिति अध्यक्ष इंदिरा बाध्यकर,सह जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस सभापति सिद्धार्थ राणा, उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती, आसित मंडल राना के साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।