कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में 4 दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में मन्दिर के ट्रस्टी राधेश्याम अग्रवाल, राधेश्याम गोयनका ने प्रतिदिन अभिषेक, मनमोहक अलौकिक श्रृंगार, गणेश पंचायतन हवन, दूर्वाचन, आरती एवं धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित रह कर पुण्य अर्जित करने का निवेदन श्रद्धालु भक्तों से किया । भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर राज्य की मंत्री डॉ. शशि पांजा, समाजसेवी दिनेश बजाज एवम् हजारों छात्र – छात्राओं सहित श्रद्धालु भक्तों ने पूजा – अर्चना की । सनातन हिन्दू धर्म में मान्यता है भगवान श्रीगणेश की कृपा से श्रद्धालु भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है, भक्तों के जीवन में सुख – शांति रहती है । सुशील गोयनका ने बताया भजन गायक शुभम, रूपम, मान्या अरोड़ा, कौशिक चक्रवर्ती, संजीव सियाल, अभय मिश्रा, श्याम अग्रवाल महोत्सव में भजन संध्या, भजनों की अमृतवर्षा से श्रद्धालु भक्तों को भाव विभोर कर रहे हैं । राजकुमार गोयनका, प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका, देवकीनंदन गुप्ता, बनवारीलाल चौधरी, राजकुमार कटारूका, आलोक बेनीरामका, सुनील अग्रवाल, उदय चौधरी, गोपाल भालोटिया, कमल सराफ, शैलेश बाजला, सुभाष सराफ, अर्जुन धवन एवं कार्यकर्ता महोत्सव की सफलता के लिये सक्रिय हैं ।