कोलकाता । मरुभूमि से बंगभूमि में माता गवरजा की सर्वप्रथम सार्वजनिक पूजा करने वाली मंडली बलदेवजी गवरजा सेवा ट्रस्ट अपना 150 वा स्थापना दिवस मना रही है, जिसका विधिवत गणेश और स्वस्तिक पूजन मंदिर प्रांगण में मंडली के वरिष्ठ सदस्य मानिक लाल दमानी, मूलचंद राठी, श्याम नारायण डागा और मोहन लाल झंवर के कर कमलों से हुआ । जयंती के स्वागताध्यक्ष इंद्र कुमार बागड़ी (मुंबई), सह स्वागताध्यक्ष जय किशन राठी (मुंबई), अध्यक्ष रमेश कुमार दमानी, उपाध्यक्ष श्रीलाल मोहता, बसंत डागा, सचिव अशोक डागा, उप – सचिव विजय सादानी, विक्की दुजारी, बल्लभ डागा हैं । पार्षद विजय ओझा, मीना पुरोहित, समाजसेवी सपन वर्मन एवम् अतिथियों ने 19 मार्च से 24 मार्च 2026 तक कस्तूरी जयंती महोत्सव की सफलता के लिये शुभकामना दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल दास डागा, रामनारायण डागा, हरि चांडक, अन्नू गांधी, लक्ष्मण राठी, श्रीबल्लभ दुजारी, उमेश बागड़ी, चंद्रु दमानी, महेश दमानी, योगेश सोनी, राजीव डागा, आनंद डागा, गिरिराज झंवर, जगदीश बागड़ी, हर्षित सादानी, गरिमा कोठारी, विभा डागा, मुकेश बागड़ी, वंदना सादानी, नीरज सिंघी, अंकित डागा सहित सम्मिलित गवरजा माता कमेटी का सक्रिय सहयोग रहा । कस्तूरी जयंती यादगार होगी, यह जानकारी कस्तूरी जयंती के संयोजक प्रमोद डागा ने दी ।