दुर्गापुर। दुर्गापुर के बेनाचिति के शाल बागान बाजार इलाके के एक अंधेरी गली के नाले में प्लास्टिक से लिपटा एक नव जात शिशु पुत्र के मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गई. शिशु की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त नव जात शिशु पुत्र को ड्रेन से बरामद कर उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया है. शिशु पुत्र की हालत नाजुक है. चिकित्सक उसके इलाज में जुट गए है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है कि उक्त नव जात शिशु पुत्र को किसने इस तरह से अमानवीय रूप से नाके में जिंदा फेंक दिया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है.