जामुड़िया। जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत दरबाडांगा घाट से अवैध बालू तस्करी कर रहे 8 ट्रैक्टर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। केंदा पुलिस फाड़ी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे द्वारा छापामारी अभियान चलाते हुए 8 बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ कर केंदा पुलिस फाड़ी लाया गया।अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए औचक अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।केंदा फाड़ी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे ने बताया कि अवैध बालू तस्करी की सूचना मिलने पर करवाई करते हुए 8 बालू लदे ट्रैक्टर जप्त कर केंदा फाड़ी ले आया गया।उन्होंने कहा कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ समय समय पर करवाई किया जाता है।उन्होंने कहा कि बीएलआरओ की शिकायत पर कई बार अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ कानूनी करवाई किया गया है तथा आगामी दिनों भी अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।