बीएलओ को खुद के नाम का नोटिस, केशपुर में अजीबो-गरीब मामला

पश्चिम मेदिनीपुर, 21 जनवरी । जिले के केशपुर ब्लॉक से एक चौंकाने वाला और विस्मयकारी मामला सामने आया है, जहां एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को अपनी ही नागरिकता और मतदाता होने की सत्यता साबित करने के लिए अपने ही नाम का नोटिस स्वयं रिसीव करना पड़ा। यह घटना केशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 198, बसनचक इलाके की है।
पेशा से शिक्षक मलय मल्लिक बसनचक प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ पर बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में ‘लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी’ (तार्किक विसंगति) के आधार पर जिन मतदाताओं को सुनवाई के लिए नोटिस भेजे गए, उसमें स्वयं बीएलओ मलय मल्लिक का नाम भी शामिल हो गया। चूंकि वह उसी बूथ के बीएलओ हैं, इसलिए नियमानुसार उन्हें अपने ही नाम का नोटिस खुद ही प्राप्त करना पड़ा।
मलय मल्लिक ने बताया कि उनके पिता शंकर प्रसाद मल्लिक का निधन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुका है। वर्तमान सभी वैध दस्तावेजों में उनके पिता का नाम ‘शंकर प्रसाद मल्लिक’ दर्ज है, जबकि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में पिता का नाम केवल ‘शंकर मल्लिक’ लिखा गया था। इसी नाम की भिन्नता को आधार बनाकर निर्वाचन आयोग ने उन्हें सुनवाई के लिए तलब किया है। मलय ने सवाल उठाया कि जब उनके सभी सरकारी और कानूनी दस्तावेजों में पिता का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है, तो उन्हें अपराधी की तरह क्यों बुलाया जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम से आहत मलय मल्लिक ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह खुद बीएलओ के तौर पर लोगों को नोटिस बांट रहे हैं, लेकिन अब उन्हें ही यह साबित करना पड़ रहा है कि वह वैध मतदाता हैं या नहीं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले चुनाव आयुक्त स्वयं अपनी नागरिकता का प्रमाण दें, उसके बाद हम जैसे बीएलओ से प्रमाण मांगे जाएं।
उल्लेखनीय है कि मलय मल्लिक पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट ब्लॉक स्थित एक जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक हैं, जहां कुल तीन ही शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ का कार्य, मतदाता सूची संशोधन का दबाव और अब सुनवाई का नोटिस—इन सबके कारण वह नियमित रूप से विद्यालय भी नहीं जा पा रहे हैं। इस नई प्रक्रिया ने उनकी मानसिक परेशानी और बढ़ा दी है। उन्होंने सवाल किया कि वह जनता को नोटिस वितरित करें या खुद अदालत जाकर हलफनामा तैयार करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *