रानीगंज मे ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की मौत

 

रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरजा पारा इलाके स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर ट्रक की चपेट मे आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय रमेश धीबर के रूप मे हुई है और वह बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना क्षेत्र के तारापुर का निवासी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश धीबर गुरुवार सुबह मोटरसाइकिल से जामुड़िया स्थित एक निजी कारखाने में काम करने जा रहा था। जब वह मेजिया से रानीगंज की ओर जा रहा था, तभी गिरजा पाड़ा इलाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर तेज रफ़्तार से जा रहे एक ट्रक ने उसे जोड़दार टक्कर मार दी.जिसके कारण रमेश धीबर गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना की खबर मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदत से उसे इलाज के लिए रानीगंज के गैर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने इस घटना के ट्रक को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत मे ले लिया है। वही घटना की सुचना पाकर मृतक के परिजन रानीगंज थाने पहुंचे और उचित मुआवजे की मांग की.जानकारी के अनुसार रमेश धीबर की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। घर में उसकी गर्भवती पत्नी समेत पांच सदस्य हैं। मृतक के परिवार का दावा है कि रानीगंज के एक बड़े हिस्से में सड़कों की हालत बहुत खराब है, जिसके परिणामस्वरूप उस सड़क पर भारी वाहन चलते हैं, दोपहिया वाहन चालकों को संकरी सड़कों पर गड्ढों से बचना पड़ता है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएँ होती हैं। उनका दावा है कि आज भी इसी कारण ये हादसा हुआ है साथ ही, उन्होंने कहा कि चालक भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही में जिन नियमों का पालन किया जाना चाहिए, उनका पालन नहीं करते हैं, जिसके कारण गिरजा पारा के इन सभी हिस्सों में दुर्घटनाएँ एक दैनिक घटना बन गई हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *