आसनसोल। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में तमाम दुर्गा पूजा कमेटियों को लेकर प्रशासनिक एवं समन्वय सभा हुई.इस सभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी दुर्गा पूजा के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब दुर्गा पूजा समितियों को 1 लाख 10 हजार रुपये का अनुदान देगी, जो पिछले साल की तुलना में 25 हजार रुपये अधिक है। पिछले साल यह अनुदान 85,000 रुपये था। इसके अलावा, बिजली बिल पर भी 80% की छूट दी जाएगी, जो पिछले साल 75% थी। यह निर्णय विधानसभा चुनाव से पहले आया है, जिसे विपक्ष द्वारा तुष्टीकरण के आरोप के रूप में देखा जा रहा है। ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा समितियों के आयोजकों के साथ बैठक की, जिसमें प्रशासन, पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल एक धार्मिक त्योहार है, बल्कि यह रोजगार का भी एक बड़ा स्रोत है। उन्होंने आयोजकों से महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गों की सुविधा का ध्यान रखने को कहा। वही जानकारों के द्वारा अगने वर्ष में होने वाले राज्य मे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य सरकार के तरफ से दुर्गा पूजा समितियों के सरकारी अनुदान की राशि में वृद्धि को राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गा पूजा समितियों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित प्रशासनिक बैठक का वर्चुअल प्रसारण राज्य के प्रत्येक जिले में किया गया।