कुल्टी। बराकर निवासी पत्रकार बिकास कुमार शर्मा आगामी 2 अगस्त से तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय संविधान उत्सव में भाग लेंगे। मध्य भारत की सामाजिक संस्था विकास संवाद द्वारा गांधी आश्रम सेवाग्राम वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित उक्त कार्यक्रम में देश भर से आमंत्रित 150 बुद्धिजीवी जिनमें शोधकर्ता, पत्रकार, अध्यापक, अधिवक्ता तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में बंबई हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम शिरीष पटेल, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई, भारतीय जनसंचार संस्थान के प्रोफेसर डॉ आनंद प्रधान, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय पारिक अपने विचार रखेंगे और प्रतिभागियों की संविधान को लेकर समझ को विकसित करने में मदद करेंगे।
विकास संवाद के निदेशक सचिन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी कोशिश है कि संविधान के उत्सव में हम अधिक से अधिक उन लोगों, प्रयासों व संकल्प को जुटा सकें जो देश भर में संवैधानिक मूल्यों को गति तथा दिशा देने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही देश में वर्तमान सामाजिक तथा राजनैतिक हालत के बीच संविधान की उपयोगिता को लोगों तक पहुंचना भी इस कार्यक्रम का एक मकसद है।