कोलकाता। बड़ाबाजार इलाके में रविवार को बड़ाबाजार जिला युवा कांग्रेस की ओर से बाइक रैली निकाली गई। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पार्षद संतोष पाठक के नेतृत्व में तथा युवा नेता रोहित पाठक के आयोजन में हुई यह रैली वार्ड 45 से शुरू होकर बड़ाबाजार के विभिन्न रास्तों से गुजरी। रैली में कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए और कांग्रेस पार्टी का संदेश जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वार्ड 45 के पार्षद संतोष पाठक ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी के आह्वान को घर-घर तक पहुंचाना ही कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा का बीड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर उठाना होगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं में भोला यादव, रबिंद्र तिवारी, कालीनाथ सिंह, नागेश सिंह, अफाक अहमद, उत्तम सोनकर, परवेज खान, सुभाष सिंह, ज्वालाप्रताप सिंह, अजमल खान, कासिफ रेजा, पंकज सोनकर, मोहम्मद सरफराज, अंजित सिंह, मोहम्मद हुसैन, सुनील चौबे, आकिब जहूर, दीपक सिंह, प्रकाश सोनकर, रघु ठाकुर, राकेश साव, अंजनी दुबे, सचिन सिंह, ददन सिंह, मोहम्मद शौकीन, खालिद रेजा समेत सैकड़ों लोग रैली में सम्मिलित हुए।