इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की उभरती स्टार बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा ने इतिहास रच दिया। मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित और श्री सुभाष अग्रवाला के सहयोग से प्रतियोगिता में उतरी मीनाक्षी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया।
4 से 14 सितंबर तक चले इस टूर्नामेंट में मीनाक्षी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक कर मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चीन की खिलाड़ी को 5-0 से पराजित किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की बॉक्सर को हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला विश्व रैंक-2 मंगोलियाई बॉक्सर से हुआ, जिसे जीतकर मीनाक्षी ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में मीनाक्षी का सामना कजाकिस्तान की अनुभवी खिलाड़ी नाजिम से हुआ, जो चार बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रह चुकी हैं। कठिन और कड़े मुकाबले में मीनाक्षी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नाजिम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। यह जीत न सिर्फ भारतीय बॉक्सिंग के लिए अहम पड़ाव है, बल्कि मैथन एलॉयज लिमिटेड और प्रायोजक श्री सुभाष अग्रवाला के लिए भी गर्व का क्षण है।
अपने ऐतिहासिक विजय के बाद मीनाक्षी ने कहा कि वह विशेष रूप से श्री सुभाष अग्रवाला की आभारी हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि “मैं उनके सहयोग और प्रोत्साहन के बिना इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती। वे हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं।” मीनाक्षी के कोच ने भी बताया कि उनकी वापसी पर टीम अग्रवाला का आभार व्यक्त करने के लिए उनसे विशेष रूप से मिलने जाएगी।