रानीगंज। रानीगंज के मंगलपुर इलाके स्थित सुभोदर्शनी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मे आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है जहां अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड को बेरहमी से पिटाई का आरोप मरीज के परिजनों के ऊपर लगा है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड प्रकाश रूइदास को पीटने का आरोप मरीज के परिजनों पर लगा है अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जब मरीज के परिजन के 2 से ज्यादा सदस्य को अस्पताल के आईसीयू में जाने की अनुमति नहीं दी गई तो इसके बाद मरीज परिजनो ने अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की पीटाई कर दी, जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि अस्पताल के महिला कर्मचारियों के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की गई.वही इस घटना के बाद अस्पताल परिसर मे अफरा-तफरी मंच गई, इस घटना के बाद अब सुभोदर्शनी अस्पताल के कर्मचारियों ने काम बंद कर अपनी सुरक्षा की मांग उठाई है और कहां है कि हम अस्पताल के अंदर ड्यूटी कर रहे हैं तो हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है उन्होंने कहा कि आज अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ इस तरह की घटना हुई भविष्य में और भी इस तरह की घटनाएं हो सकती है।