आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत दुर्गापुर के कोकओवन थाना पुलिस को एक चोरी के मामले बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राज्य सरकार के बिजली विभाग (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) के टेंडर पाने वाली एक कंपनी से चोरी हुए लगभग 12 लाख रूपये के बिजली के उपकरण बरामद किया.पुलिस ने इस मामले मे एक ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किये गए है। गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत में पेश किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर के कोकओवान पुलिस थाना के अंतर्गत नारायणपुर इलाके में एक कंपनी से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की
चोरी हो गई थी.इस घटना को लेकर 21 जुलाई को कंपनी के मोहम्मद तौफीक अली ने कोकओवन थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना प्रभारी मोइनुल हक के नेतृत्व मे एक जांच टीम गठित कर जांच शुरू की। विभिन्न स्रोतों से जाँच करते हुए, पुलिस ने कुछ जानकारियों के आधार पर नितेश कुमार यादव नामक एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसके वाहन से चोरी का माल हावड़ा के लिलुआ इलाके के मालीपांचघरा में पंहुचाया गया था.फिर जाँच टीम के अधिकारी नितेश को लेकर हावड़ा गई गए। वहाँ रितेश प्रताप सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसे रिमांड मे लेने के बाद फिर कल, यानी रविवार को, उन्होंने रितेश को लेकर हावड़ा में फिर से छापा मारा और मुख्य आरोपी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने अनुज कुमार के पास चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी हुए सामान की अनुमानित बाजार कीमत 12 लाख रुपये है।पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन वाहन भी ज़ब्त किए हैं: एक छोटी 407 ट्रक, एक हाइड्रा और एक लॉरी। गिरफ्तार लोगों को सोमवार को दुर्गापुर उपजिला अदालत में पेश किया गया।