अंडाल। अंडाल थाना क्षेत्र अंतर्गत खास काजोड़ा इलाके में मंगलवार की सुबह एक ईसीएल कर्मी की फंदे से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कम मच गया.इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अंडाल थाने को दी इसके बाद अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन शुरू किया.घटना के संदर्भ में एक स्थानीय ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम अरुणा प्रधान है और यह खास काजोरा के 6 नंबर पीठ में काम करता था। उन्होंने बताया कि हम लोगों के लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है फिलहाल घटना की पुलिस छानबीन कर रही है